Uday Prakash
उदय प्रकाश
जन्म : 1952, मध्य प्रदेश के शहडोल (अब अनूपपुर) जिले के गाँव सीतापुर में ।
शिक्षा : सागर वि०वि०, सागर और जवाहरलाल नेहरू वि०वि०, नई दिल्ली में ।
कृतियाँ
: 'सुनो कारीगर', 'अबूतर-कबूतर', 'रात में हारमोनियम', 'एक भाषा हुआ करती
है" (कविता/संग्रह) । 'दरियाई घोड़ा', 'तिरिछी', 'और अंत से प्रार्थना',
'पॉल गोमरा का स्कूटर', 'पीली छतरी वाली लड़की', 'दत्तात्रेय के दु:ख',
'मोहन दास', 'अरेबा परेबा', 'मैंगोसिल' (कहानी-संग्रह) । 'ईश्वर की आँख',
'अपनी उनकी बात' और 'नई सदी का पंचतंत्र' (निबंध, आलोचना, साक्षात्कारों का
संकलन) ।
अनुवाद : 'लाल बास पर नीले घोड़े',
(मिखाइल शात्रोव के नाटक का अनुवाद और रूपांतर), 'कला अनुभव' (प्रो०
हरियन्ना की सौंदर्यशास्त्री पुस्तक का अनुवाद), 'इंदिरा गांधी की आखिरी
लड़ाई', (बी०बी०सी० संवाददाता मार्क टली-सतीश जैकब की किताब का हिंदी
अनुवाद), 'रोम्या रोला का भारत' (आंशिक अनुवाद और संपादन) ।
पुरस्कार
: भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार (1980), ओमप्रकाश साहित्य सम्मान (1982),
श्रीकांत वर्मा स्मृति पुरस्कार (1992), मुक्तिबोध पुरस्कार (1996),
साहित्यकार सम्मान, हिंदी अकादमी, दिल्ली, (1999), रामकृष्ण जयदयाल
सद्भावना सम्मान, (1997), पहल सम्मान (2003), कथाक्रम सम्मान (2005),
पुश्किन सम्मान (2006), द्विजदेव सम्मान (2006-07), वनमाली सामान (2008) ।